Attention travelers please! Railways is going to start these 14 special trains again, see full list

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन 14 स्पेशल ट्रेनों को फिर से शुरू करने जा रहा है रेलवे, देखिए पूरी सूची

Attention travelers please! Railways is going to start these 14 special trains again, see full list

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : September 27, 2021/5:46 am IST

New trains started by Indian railways

नई दिल्लीः देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद सरकार ने ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दी है। इसके बाद से रेलवे एक-एक करके ट्रेनों को शुरू कर रही है। इसी बीच अब रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे ने अपने अंतर्गत चलने वाली 06 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल एवं 01 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन यानी कुल 14 ट्रेनों को फिर से शुरू करने का आदेश दिया है।

READ MORE : IPL 2021 : केकेआर को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुए टीम से बाहर, यूएई से लौटे भारत
रेलवे की ओर से इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि इन ट्रेनों के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

READ MORE : ‘जोधा-अकबर का नहीं हुआ था प्रेम विवाह, सत्ता के लिए दांव पर लगाया था बेटी को’, BJP विधायक का दावा

इन ट्रेनों का परिचालन हुआ बहाल:

-ट्रेन नंबर 05513/05514 समस्तीपुूर-जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन समस्तीपुर से 30 सितंबर और जयनगर से 3 अक्टूबर से अगले आदेश तक किया गया जाएगा।
-ट्रेन नंबर 03611/03612 पटना-सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल का परिचालन पटना से 01 अक्टूबर और सासाराम से 2 अक्टूबर से अगले आदेश तक किया गया जाएगा।
-ट्रेन नंबर 03625/03626 गया-बखितयारपुर-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गया से 1 अक्टूबर और बखितयारपुर से 2 अक्टूबर अगले आदेश तक किया गया जाएगा।

READ MORE : IPL 2021 : केकेआर को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुए टीम से बाहर, यूएई से लौटे भारत

– ट्रेन नंबर 03621/03622 राजगीर-बखितयारपुर-राजगीर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन राजगीर और बख्तियारपुर से 1 अक्टूबर से अगले आदेश तक किया गया जाएगा।
-ट्रेन नंबर 03623/03624 राजगीर-बखितयारपुर-राजगीर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन राजगीर और बख्तियारपुर से 2 अक्टूबर से अगले आदेश तक किया गया जाएगा।
– ट्रेन नंबर 03613/03614 गया-पटना-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 1 अक्टूबर से अगले आदेश तक किया गया जाएगा।
– ट्रेन नंबर 05527/05528 जयनगर-पटना-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 1 अक्टूबर से जयनगर और पटना से 2 अक्टूबर को अगले आदेश तक किया गया जाएगा।