ताजमहल में बंदरों का आतंक : हाईकोर्ट पहुंचा मामला, तो पुरातत्वविद अधिकारी ने लिया ये फैसला

ताजमहल में बंदरों का आतंक : हाईकोर्ट पहुंचा मामला, तो पुरातत्वविद अधिकारी ने लिया ये फैसला : Authorities make preparations to remove monkeys from the premises of Taj Mahal

  •  
  • Publish Date - September 27, 2022 / 08:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

आगरा ।  ताज महल में बंदरों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बंदरों के उत्पात से विदेशी पर्यटक दहशत में रहते है। उत्पाती बंदर लगातार पर्यटकों को अपना निशाना बना रहे है। बता दें कि 16 दिनों में 8 ऐसी घटना हुई है। जिसमें बंदरो पर्यटकों को काट लिया। जिसके कारण पर्यटक ताज महल से बुरे अनुभव लेकर आ रहे है। जो किसी भी लिहाज से पर्यटन की दृष्टी से अच्छे नहीं है।

यह भी पढ़े ;  27 september LIVE Update: पुलिस की PFI के ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एमपी के 7 शहरों में की जा रही छापेमारी 

बंदरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिम्मेदार अधिकारी ताजमहल परिसर से बंदरों को हटाने की तैयारी कर रहे है। बंदरों को परिसर से भगाने के लिए कई पहल की जा रही हैं। वन और वन्यजीव मानदंडों का पालन करते हुए कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी डॉ आर पटेल (अधीक्षक पुरातत्वविद्) ने दी है।

यह भी पढ़े ;  शारदीय नवरात्रि 2022 : पाना चाहते हैं मनचाहा जीवनसाथी, या फिर धन लाभ, तो नवरात्रि में करें ये उपाय, प्रसन्न होगी माता रानी

मामला पहुंचा था कोर्ट

आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन के सचिव और वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने बंदरों के आतंक को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। इसमें राज्य सरकार, नगर निगम समेत नौ विभाग को विपक्षी बनाए गए हैं. अधिवक्ता केसी जैन ने इस मामले पर अब सुनवाई अक्टूबर माह में है।