स्वचालित ट्रैक उपकरण से मिली चेतावनी से रेल दुर्घटना टली

स्वचालित ट्रैक उपकरण से मिली चेतावनी से रेल दुर्घटना टली

  •  
  • Publish Date - August 11, 2024 / 12:36 PM IST,
    Updated On - August 11, 2024 / 12:36 PM IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक स्वचालित ट्रैक उपकरण से मिली चेतावनी के कारण एक रेल दुर्घटना टल गई।

दरअसल सीमांचल एक्सप्रेस का एक डिब्बा जब ताप का पता लगाने वाले उपकरण के ऊपर से गुजरा तो उसने अधिकारियों को तकनीकि खामी के बारे में चेतावनी दे दी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चुनार स्टेशन पर लगे ‘हॉट एक्सल बॉक्स डिटेक्टर’ से चेतावनी भेजी गई।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया, ‘‘जब ट्रेन (बिहार के जोगबनी से दिल्ली जा रही) शनिवार सुबह करीब 10 बजे स्टेशन पार कर रही थी तो स्लीपर कोच संख्या एस-3 के पहिये के एक्सल में बहुत अधिक तापमान पाया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ट्रेन को अगले स्टेशन जिगना पर रोका गया और यात्रियों को अन्य डिब्बों में ले जाने के बाद डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया।’’ उन्होंने कहा कि सीमांचल एक्सप्रेस के प्रयागराज पहुंचने पर उसमें एक नया डिब्बा जोड़ा गया।

उन्होंने बताया कि इससे यात्रा में पांच घंटे का विलंब हुआ।

भाषा शोभना संतोष

संतोष