अविनाश दास की फिल्म ‘इन गलियों में’ होली पर होगी रिलीज

अविनाश दास की फिल्म 'इन गलियों में' होली पर होगी रिलीज

  •  
  • Publish Date - February 28, 2025 / 05:26 PM IST,
    Updated On - February 28, 2025 / 05:26 PM IST

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) फिल्मकार अविनाश दास की आगामी फिल्म ‘इन गलियों में’ 14 मार्च को होली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सोशल मीडिया के युग में प्यार और रिश्तों के सार को दर्शाती इस फिल्म में अवंतिका दसानी और विवान शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फिल्म की टीम ने शुक्रवार को एक गाना ‘उड़ा हवा में रंग है’ रिलीज किया, जो होली की भावना पर आधारित है। फिल्म के गाने में एकता, खुशी और एकजुटता की भावनाओं को पिरोया गया है।

अविनाश दास ने एक बयान में कहा कि यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होगी और तब तक ‘‘हम इस गाने की ऊर्जा और फिल्म की भावनाओं को दर्शकों के सामने पेश करने को लेकर बेताब हैं।’’

‘इन गलियों में’ में अनुभवी कलाकार जावेद जाफरी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव