अजहरुद्दीन ने तेलंगाना सरकार के मंत्री के रूप में कामकाज संभाला

अजहरुद्दीन ने तेलंगाना सरकार के मंत्री के रूप में कामकाज संभाला

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 05:13 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 05:13 PM IST

हैदराबाद, 10 नवंबर (भाषा) पिछले दिनों तेलंगाना सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किए गए पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सोमवार को यहां सचिवालय में अल्पसंख्यक कल्याण एवं लोक उद्यम मंत्री का पदभार ग्रहण किया।

उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क, कई मंत्रियों और अन्य कांग्रेस नेताओं ने उन्हें इस मौके पर बधाई दी।

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अजहरुद्दीन ने मंत्रिमंडल में जगह देने के लिए मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और अन्य मंत्रियों का धन्यवाद किया।

उन्होंने 2009 में लोकसभा सदस्य चुने जाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मतदाताओं का भी धन्यवाद किया।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं मुरादाबाद को कभी नहीं भूल सकता, जहां से मैं पहली बार सांसद चुना गया था। मैंने टोंक-सवाई माधोपुर (राजस्थान, 2014) से भी चुनाव लड़ा था। परिणाम नकारात्मक रहा, लेकिन लोगों ने प्रचार किया और मेरा भरपूर समर्थन किया। मैं उनका भी धन्यवाद करता हूं।’’

अजहरुद्दीन ने 31 अक्टूबर को रेवंत रेड्डी के मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली थी।

चार नवंबर को उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण और सार्वजनिक उद्यम विभाग सौंपे गए।

पिछले साल अगस्त में तेलंगाना सरकार ने अजहरुद्दीन को राज्यपाल कोटे के तहत विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के रूप में मनोनीत किया था। हालांकि, राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने अभी तक इस नियुक्ति को मंजूरी नहीं दी है।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप