Babulal Nagar Video: ‘राजीव गांधी अमर रहे’ और ’अशोक गहलोत जिंदाबाद’ सिर्फ दो नारा लगाना है नहीं तो केस दर्ज किया जाएगा, सीएम के सलाहकार ने लोगों को दी नसीहत
'राजीव गांधी अमर रहे’ और ’अशोक गहलोत जिंदाबाद’ ! Babulal Nagar Video: 'Rajiv Gandhi amar rahe' 'Ashok Gehlot zindabad' raise only 2 slogans-
हनुमानगढः Babulal Nagar Video राजस्थान के हनुमानगढ़ में आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय आयोजनों की शुरुआत हुई। इस अवसर पर प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत भी शामिल हुए। लेकिन सीएम अशोक गहलोत के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सीएम के सलाहकार बाबूलाल नागर जनता को सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं।
Babulal Nagar Video वायरल वीडियो में सीएम के सलाहकार ने कहा है कि वो कह रहे हैं कि सिर्फ 2 नारे लगाओ- ’राजीव गांधी अमर रहे’ और ’अशोक गहलोत जिंदाबाद’। यदि आप कोई अन्य नारा लगाते हैं, तो पुलिस आपको सलाखों के पीछे डाल देगी और मामला दर्ज किया जाएगा।
#WATCH | Raise only 2 slogans-'Rajiv Gandhi amar rahe' & 'Ashok Gehlot zindabad'. If you raise any other slogan, Police will put you behind bars & case will be filed: Babulal Nagar, advisor to Rajasthan CM ahead of his arrival at an event in Dudu
(Source: Ashok Gehlot's FB page) pic.twitter.com/Krgn0DalAu
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 13, 2022

Facebook



