बच्चन ने पुरानी ओडिया फिल्मों के संरक्षण के लिए ओडिशा सरकार से कदम उठाने का अनुरोध किया

बच्चन ने पुरानी ओडिया फिल्मों के संरक्षण के लिए ओडिशा सरकार से कदम उठाने का अनुरोध किया

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 12:48 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 12:48 PM IST

भुवनेश्वर, 13 नवंबर (भाषा) प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ओडिशा सरकार से फिल्म संरक्षण नीति बनाने और पुरानी ओडिया फिल्मों को भविष्य की पीढ़ी के लिए संरक्षित करने के लिहाज से उपयुक्त कदम उठाने का अनुरोध किया है।

बच्चन ने यह बात फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (अंतरराष्ट्रीय फिल्म संग्राहलय महासंघ, एफआईएएफ) द्वारा आयोजित 10वें फिल्म संरक्षण और पुनरुद्धार कार्यशाला भारत (एफपीआरडब्ल्यूआई 2025) के उद्घाटन समारोह में बुधवार को ऑनलाइन शामिल होते हुए कही।

अभिनेत्री वहीदा रहमान भी भुवनेश्वर के कला भूमि में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घोषणा की कि राज्य सरकार इस संबंध में एफएचएफ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगी।

एफएचएफ के निदेशक शिवेंद्र सिंह डुंगरपुर ने बताया कि फिल्म संरक्षण के हर पहलू में प्रशिक्षण देने के लिए न्यूयॉर्क के ‘मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट’ और ‘ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट’ के संकाय सदस्य इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं।

यह कार्यशाला 19 नवंबर तक जारी रहेगी और इसमें देश भर से जाने-माने फिल्म निर्माता और शोधकर्ता भाग ले रहे हैं।

भाषा प्रचेता मनीषा वैभव

वैभव