Coach Arrested in Rape Case: नाबालिग से बलात्कार के आरोप में कोच गिरफ्तार, आईपीएल 2025 के बीच खेल जगत से आई सनसनीखेज खबर

Coach Arrested in Rape Case: नाबालिग से बलात्कार के आरोप में कोच गिरफ्तार, आईपीएल 2025 के बीच खेल जगत से आई सनसनीखेज खबर

  •  
  • Publish Date - April 7, 2025 / 02:03 PM IST,
    Updated On - April 7, 2025 / 02:38 PM IST

Bhopal Rape Case Latest Update: फरहान ने एक साथ तीन लड़कियों के साथ बनाए आपत्तिजनक वीडियो / Image Source: Symbolic

बेंगलुरु: Coach Arrested in Rape Case कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बैडमिंटन कोच को 16 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पीड़िता आरोपी से बैडमिंटन का प्रशिक्षण ले रही थी। पुलिस ने बताया कि मामला तब प्रकाश में आया जब लड़की की दादी को पता चला कि नाबालिग ने अपनी दादी के फोन से अपनी कुछ नग्न तस्वीरें किसी अज्ञात नंबर पर भेजी हैं और उन्होंने तुरंत किशोरी के माता-पिता को इसकी जानकारी दी।

Coach Arrested in Rape Case पुलिस ने बताया कि जब उसकी मां ने उससे पूछताछ की तब पीड़िता ने बताया कि कोच ने उसे अतिरिक्त प्रशिक्षण सत्र मुहैया कराने के नाम पर कई बार उसका यौन शोषण किया तथा उसे इस बारे में किसी को न बताने की चेतावनी दी। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी ने दो साल पहले यहां एक ‘स्पोर्ट्स सेंटर’ में बैडमिंटन कोचिंग के लिए दाखिला लिया था। कोच ने कथित तौर पर कई मौकों पर उसका यौन शोषण और उत्पीड़न किया। वह उसे अपने घर भी ले गया, जहां उसने उसका यौन शोषण किया।

Read More: Mamata Banerjee on Teachers Job: नहीं जाएगी शिक्षकों की नौकरी, खुद यहां के सीएम ने कर दिया ऐलान, रामनवमी के बाद मिली बड़ी खुशखबरी

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कक्षा 10वीं की परीक्षा देने के बाद किशोरी अपनी दादी के घर चली गई और 30 मार्च को उसने कोच के आग्रह पर अपनी दादी के मोबाइल फोन से अपनी नग्न तस्वीरें कोच को भेजी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर तमिलनाडु निवासी कोच के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने कई मौकों पर पीड़िता का यौन शोषण किया था और उसने उसकी नग्न तस्वीरें भी ली थीं, जो उसके फोन में पाई गईं। अधिकारी ने बताया कि उसके फोन में अन्य लड़कियों की नग्न तस्वीरें भी पाई गईं।

Read  More: Anupama Written Update 07 April 2025: मोहित का सच आएगा सबके सामने, ख्याति पर फूटेगा प्रेम का गुस्सा, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा जबरदस्त ड्रामा