Qazi Saheb got angry on the issue of removing loud speaker
नासिक। Ban on playing Hanuman Chalisa at the time of Ajan : अजान-हनुमान चालिसा विवाद पर महाराष्ट्र के नासिक जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया। कमिश्नर ने नया आदेश जारी कर नियमों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी है। वहीं लोगों से कहा है कि यह आदेश शांति और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिया गया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 : मिलर के तूफान में उड़ा चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस तीन विकेट से जीता मैच
नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे के आदेश के अनुसार अब लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा या भजन बजाने के लिए परमिशन लेनी होगी। इसके अलावा अजान से पहले और बाद में 15 मिनट के भीतर इसकी अनुमति नहीं होगी। मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में इसकी इजाजत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: ‘GST की राशि पर भाजपा सांसदों का नहीं खुलता मुंह’, सीएम बघेल में छत्तीसगढ़ के BJP सांसदों पर साधा निशाना
Ban on playing Hanuman Chalisa at the time of Ajan : बात दें कि कमिश्नर का यह आदेश 3 मई तक यानी ईद तक सभी धार्मिक स्थलों को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए इजाजत लेनी होगी। इस दौरान अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मंत्रालय में पदस्थ कर्मचारी ने की आत्महत्या, छठी मंजिल से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
इस मुद्दे पर सीएम और गृह मंत्री करेंगे चर्चा
Ban on playing Hanuman Chalisa at the time of Ajan : अजान-हनुमान चालिसा विवाद पर आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल चर्चा करेंगे। खबरों की माने तो नासिक के अलावा पूरे महाराष्ट्र में यह फैसला लागू किया जा सकता है। इसके बाद धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल सिर्फ इजाजत के बाद ही किया जा सकेगा। प्रशासन ने इस बात पर जोर दिया है कि आदेश के बाद कही कोई जगह विवाद की स्थिति न हो। इसे लेकर प्रशासन अलर्ट है।
यह भी पढ़ें: राजगढ़ दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विभागवार अधिकारियों की ली बैठक, दिग्विजय सिंह पर कसा तंज