बैंक मैनेजर की डर्टी हरकत, लोन के बदले किसान की पत्नी से रखी ये शर्त

बैंक मैनेजर की डर्टी हरकत, लोन के बदले किसान की पत्नी से रखी ये शर्त

  •  
  • Publish Date - June 23, 2018 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नागपुर। किसान पति के कर्ज की जानकारी लेने बैंक पहुंची महिला के सामने बैंक मैनेजर ने शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड रख दी। मामला महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का है।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके किसान पति ने बैंक में लोन के लिए आवेदन दिया हुआ था, लेकिन लोन मंजूर नहीं हो रहा था। इसकी जानकारी लेने वह बैंक गई थी। जब वह बैंक मैनेजर राजेश हिवेस के पास गई और लोन पास न होने की वजह पूछी तो वह टालमटोल  करने लगा। इसके कुछ समय बाद बैंक का चपरासी उस महिला के पास एक ऑफर लेकर आता है। ऑफर यह था कि अगर महिला बैंक मैनेजर हिवसे के साथ शारीरिक संबंध बनाती है तो न केवल उनका लोन पास हो जाएगा बल्कि और भी कई तरह की सुविधाएं बैंक की ओर से मिलेंगी।

यह भी पढ़ें : संविलियन के फैसले का स्वागत लेकिन वेतन विसंगति से नाखुश हैं शिक्षाकर्मी

महिला का फोन नंबर चूंकि उसके पति ने लोन के आवेदन में भी लिखा हुआ था। इसलिए बैंक मैनेजर और चपरासी महिला को बार-बार फोन करके यह ऑफर देते रहे। महिला ने दोनों की बातचीत को फोन में रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जब जांच के लिए बैंक पहुंची तो बैंक मैनेजर और चपरासी दोनों ही फरार हो गए थे। पुलिस मामला दर्ज कर अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।

वेब डेस्क, IBC24