जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये तैयार रहें : मान

जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये तैयार रहें : मान

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 10:12 PM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 10:12 PM IST

चंडीगढ़, 11 जून (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं से जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए तैयार रहने और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के वास्ते कड़ी मेहनत करने को कहा।

जालंधर पश्चिम (एससी) विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव 10 जुलाई को होगा। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी।

मान ने जालंधर के आप नेताओं से उपचुनाव के लिए तैयार रहने और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत करने के लिये कहा।

मुख्यमंत्री ने लुधियाना और जालंधर लोकसभा क्षेत्रों के आप नेताओं के साथ बैठक की। आप नेताओं ने लोकसभा चुनाव और दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

इस मौके पर आम अदमी पार्टी के लुधियाना और जालंधर लोकसभा क्षेत्र से हाल में चुनाव लड़े क्रमश: अशोक पाराशर और पवन कुमार टीनू भी मौजूद थे । आम आदमी पार्टी दोनों सीट पर चुनाव हार गयी है।

बैठक के दौरान मान ने पार्टी नेताओं और विधायकों से अपने क्षेत्र के विकास कार्यों और लोगों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने को कहा।

भाषा रंजन रंजन दिलीप

दिलीप