सफलता पाने के लिए त्याग करने को तैयार रहें : तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा

सफलता पाने के लिए त्याग करने को तैयार रहें : तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा

  •  
  • Publish Date - October 20, 2024 / 05:25 PM IST,
    Updated On - October 20, 2024 / 05:25 PM IST

हैदराबाद, 20 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने रविवार को कहा कि एक अच्छा नेता बनने के लिए सबसे पहले दो मूल्यों – साहस और बलिदान – के बारे में सोचना होगा।

उन्होंने यहां इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) परिसर में ‘आईएसबी लीडरशिप समिट’ में कहा कि भारत के महान नेताओं और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने लोगों के लिए अपना करियर, संपत्ति, सुख-चैन का त्याग कर दिया और यहां तक ​​कि अपना जीवन भी कुर्बान कर दिया।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार रेड्डी ने कहा, ‘‘एक अच्छा नेता बनने के लिए सबसे पहले, साहस और बलिदान, इन दो बड़े मूल्यों के बारे में सोचें। यदि आपमें साहस है और आप बलिदान के लिए तैयार हैं तो आप सफल होंगे।’’

उन्होंने आईएसबी के विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे हमेशा लोगों से सीधा संपर्क बनाए रखें तथा गरीब, अमीर, युवा और वृद्ध लोगों को समान रूप से सम्मान दें तथा उनके साथ मित्रवत व्यवहार करें।

भाषा सुभाष प्रशांत

प्रशांत