Bride-Groom News/ Image Credit: IBC24 File
गुरुग्राम। Bride-Groom News: आज कल शादी ब्याह से जुड़े कई मामले सामने आते रहते हैं जिसमें लड़की या लड़के के ओर से कुछ ऐसी डिमांड कर दी जाती है जिसे पूरा कर पाना एक परिवार के लिए मुश्किल होता है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा गुरुग्राम से सामने आया है। जहां भांगरौला निवासी युवती की शादी 25 फरवरी को होनी थी लेकिन लड़के पक्ष की ओर से कुछ ऐसी डिमांड की गई कि, लड़की के परिवारवाले नाराज होकर शादी तोड़ दी।
Read More: MP News: यूनियन कार्बाइड कारखाने के कचरे को भस्म किया जाना शुरू, शुरुआती रिपोर्ट सामान्य
दरअसल, भांगरौला निवासी युवती चंचल की शादी 25 फरवरी को मोहित नामक युवक से होनी थी। लड़के वाले शाम को ही भांगरौला गांव पहुंच गए, लेकिन मैरेज पैलेस में रात दो बजे बारात आई। जब नीम चढ़ाई और वारफेर की रस्म के लिए बारात खड़ी थी तो मोहित के चाचा ने कहा कि एक करोड़ रुपये चाहिए, नहीं तो बारात वापस जाएगी। जिसके बाद लड़की के परिवारवालों ने दूल्हे पक्ष को काफी देर तक मनाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।
वहीं लड़की की पिता ने बताया कि शादी से दो दिन पहले उन्होनें लड़की का लग्न भेजा था जिसमें दहेज में ब्रेजा गाड़ी दी थी। जिसके बाद लड़के वालों ने शादी तोड़। शादी तोड़ने के बाद लड़की के परिवारवालों ने दूल्हे और उसके परिवारवालों को मैरिज पैलेस में ही रोक लिया और दहेज में दी गई ब्रेजा गाड़ी और रुपये वापस देने की मांग की।
Bride-Groom News: मामले में गांव के लोगों ने बताया कि लड़की पक्ष वालों के शादी में करीब 70 लाख रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके थे। जिसके बाद बुधवार को भांगरौला और जुड़ौला गांव की पंचायत बैठी। तय हुआ कि लड़के पक्ष के लोग लड़की पक्ष को 73 लाख रुपये वापस देंगे। वहीं15 घंटों बाद बारात बिना दुल्हन के लौट गई। बुधवार रात दोनों गांवों की पंचायत में समाधान के बाद लिखित समझौते की कापी खेड़कीदौला पुलिस को सौंपी गई।