Viral Video/ Image Credit: Ghar Ke Kalesh X Handle
कर्नाटक। Viral Video: कर्नाटक से इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो है जिसमें दुल्हन ने वरमाला के बाद मंगलसूत्र पहनने से इनकार कर दिया और अपने प्रेमी के साथ गाड़ी पर बैठकर चली गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो है।
बता दें कि, यह पूरा मामला कर्नाटक के हासन का है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, दूल्हा-दुल्हन मंडप में खड़े हैं। दूल्हा हाथ में मंगलसूत्र थामे इंतजार करता रहा और परिवार वाले समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन दुल्हन ने किसी की एक न सुनी। उसने कहा कि, वह शादी नहीं कर सकती क्योंकि वो किसी ओर से प्यार करती है। उसका कहना था कि वो जिससे प्यार करती है उसी से शादी करेगी। इस दौरान उसे रोते हुए भी देखा जा सकता है। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और ये शादी कैंसिल हो गई।
Viral Video: वहीं पुलिस की मौजूदगी में दुल्हन का बॉयफ्रेंड उसका हाथ थामकर उसे लेकर गाड़ी में बिठाकर वहां से चला जाता है। इस वीडियो को ‘घर का क्लेश’ नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं।
Karnataka: Bride Pallavi refused to marry at the last moment, saying she loves someone else.She walked out of the wedding venue with her lover under police protection pic.twitter.com/6JbaeHhd2z
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 24, 2025