(सुदीप्तो चौधरी)
कोलकाता, चार अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने बृहस्पतिवार को कहा कि शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने हाल में गौर बंग विश्वविद्यालय में राजनेताओं के साथ बैठक करके चुनाव आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का ‘‘जानबूझकर’’ उल्लंघन किया है।
राजभवन के एक अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल ने राज्य सरकार से कहा कि वह आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए बसु को कैबिनेट से हटाये।
राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति बोस ने कहा कि संस्थान के परिसर में बैठक आयोजित करने के बसु के ‘‘कृत्य ने विश्वविद्यालय प्रणाली को बदनाम’’ किया है।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘30 मार्च को गौर बंग विश्वविद्यालय में बसु के नेतृत्व और अन्य मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व राजनीतिक नेताओं की उपस्थिति में हुई बैठक के आलोक में, कुलाधिपति ने राज्य सरकार को जानबूझकर आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनके (बसु) खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जिसमें उन्हें कैबिनेट से हटाना भी शामिल है।’’
यह विश्वविद्यालय मालदा जिले में स्थित है।
भाषा
शफीक पवनेश
पवनेश