भवानीपुर उपचुनाव : ममता ने अचानक मस्जिद का दौरा किया, स्थानीय लोगों से बातचीत की |

भवानीपुर उपचुनाव : ममता ने अचानक मस्जिद का दौरा किया, स्थानीय लोगों से बातचीत की

भवानीपुर उपचुनाव : ममता ने अचानक मस्जिद का दौरा किया, स्थानीय लोगों से बातचीत की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 13, 2021/11:05 pm IST

कोलकाता, 13 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित भवानीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव लड़ रहीं प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद एवं दो वार्डों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की ।

सचिवालय से लौट रहीं ममता बनर्जी अचानक सोला आना मस्जिद पहुंची और स्थानीय लोगों से बातचीत की। बनर्जी ने वार्ड 77 का भी दौरा किया और इस दौरान राज्य सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम भी उनके साथ मौजूद रहे जो तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस वार्ड के चुनाव प्रभारी भी हैं।

भाजपा नेता अमित मालवीय ने इसके लिये ममता का मजाक उड़ाया और कहा कि उपचुनाव से पहले वह ”एक बूथ से दूसरे बूथ तक चक्कर लगाएंगी।”

घर लौटने के दौरान बनर्जी एक अन्य वार्ड में भी गईं और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

लोगों से बातचीत के दौरान तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया।

भाषा शफीक रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)