वाराणसी: BHU B.Voc Paper Viral देश की कुछ नामी यूनिवर्सिटी और कॉलेज ऐसे हैं जो हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। किसी ने किसी बात को लेकर यहां बवाल मचते रहता है। ऐसा ही कुछ आलम बीते कल यानि बुधवार को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में देखने को मिला। यहां कला संकाय की परीक्षा में ऐसा प्रश्न पूछ लिया गया, जिसे लेकर बवाल मच गया। मामला इतना बढ़ गया कि छात्रों ने कुल सचिव को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पेपर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: सरपंचों ने जनपद पंचायत में जड़ा ताला, अंदर फंसे एसडीएम, इस बात से नाराज है सरपंच
BHU B.Voc Paper Viral मिली जानकरी के अनुसार कल संकाय की परीक्षा में छात्रों से पूछा गया था कि बीफ क्या है? बीफ का वर्गीकरण करें? इसे बनाने की विधि क्या है? बताया जा रहा है कि बी-वोक द्वितीय सेमेस्टर के कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड होटल विषय के पेपर में ये प्रश्न पूछा गया है। परीक्षा का प्रश्न पत्र अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बीएचयू के छात्रों, पूर्व छात्रों और शिक्षकों की तरफ से विरोध के स्वर उठने लगे हैं। छात्रों का कहना है कि बीएचयू के संस्थापक महामना मालवीय ने यहां गोशाला स्थापित कराई थी। उनका गोसेवा पर जोर था। यहां बीफ बनाने और पकाने की विधि पर प्रश्न पूछने का अर्थ है कि इसे पकाना भी सिखाया जाता होगा?