भुवनेश्वर, 17 जनवरी (भाषा) ओडिशा के एक सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने शनिवार को काली पट्टी पहनकर विरोध जताया क्योंकि एक दिन पहले ही किसी मरीज के परिजन ने कथित रूप से एक डॉक्टर पर हमला किया था।
विरोध प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों के अनुसार, पुरी जिले के निमापाड़ा से शुक्रवार को इलाज के लिए कैपिटल अस्पताल आए मरीज के एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर तीखी बहस के बाद एक डॉक्टर पर हेलमेट से हमला कर दिया।
इस घटना के दौरान ड्रेसिंग रूम के एक कर्मचारी पर भी हमला किया गया।
अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, डॉक्टर के बाएं हाथ की हड्डी में चोट आई है।
पुलिस ने बताया कि घायल डॉक्टर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान बिंदु सागर राउत (39) के रूप में हुई है।
विरोध कर रहे एक चिकित्सक ने कहा, ‘यदि हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते समय शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है, तो हम बिना किसी भय के लोगों की सेवा कैसे कर सकते हैं? हमारी प्राथमिक मांग अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा है।’
एक अन्य चिकित्सक ने दावा किया कि पिछले कुछ महीनों में ऐसी घटनाएं दो बार घटित हो चुकी हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव अश्वथी एस ने अस्पताल का दौरा किया और विरोध प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों और अधिकारियों से बातचीत की।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। हम चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सावधानी बरतेंगे।’
सचिव ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा चुकी है और पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा, ‘हम पुलिस के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि हमले में शामिल अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।’
भाषा तान्या माधव
माधव