Boat capsized in the river;
Boat capsized in the river: बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की सुमली नदी में नाव पलटने की वजह से 7 लोग डूब गए। यह हादसा तब हुआ जब जिले में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में कुछ लोगों को लेकर सुमली नदी पार कर रही नाव पलट गई। इस हादसे की वजह से तीन बच्चों की मौत हो गई है। तो वही बाकि 4 लोगों को बचाया लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 4 में से 3 लोग की हालत ठीक है तो वही 1 इंसान की हालत अभी भी नाजुक है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाराबंकी: सुमाली नदी में एक नाव पलटने से तीन बच्चों की मौत हुई।
DM अविनाश कुमार सिंह ने बताया, “नाव पलटने से 7 लोग डूब गए थे जिसमें से 4 लोगों को बचाया गया और उनमें से 3 लोग अब स्वस्थ्य हैं 1अभी भी भर्ती है लेकिन उसकी हालत स्थिर है। हमें 3 बच्चों का शव मिला है।” pic.twitter.com/XtlrUP4I13
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2022
यह भी पढ़े;कांग्रेस को एक के बाद एक झटके, चुनाव से ठीक पहले एक और दिग्गज नेता ने थामा भाजपा का दामन
Boat capsized in the river; इस बारे में जानकारी देते हुए DM अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय गोताखोर की मदद से शुरू किए गए बचाव कार्य में दो बच्चों सहित तीन लोगों के शव बरामद किए गए। वहीं चार अन्य लोगों को सीएचसी पहुंचाया गया। वही इस हादसे की वजह से 3 बच्चों की मौत हो गई है। बता दें कि जिले में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में 25 लोगों को लेकर सुमली नदी पार कर रही नाव पलट गई। नाव पलटने के बाद जिन लोगों को तैरना आता था वे लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल गए । इस दौरान 3 लोगों के नदी में डूब जाने से मौत हो गई। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तेजी से बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव निकाले हैं। कई थानों की फोर्स और अधिकारी मौके पर जमे रहे ।