Boat capsized in the river; बड़ा हादसा : नदी में पलटी नाव, डूबने से तीन बच्चों की मौत, इतने लोगों का किया गया रेस्क्यू

Big accident: Boat capsized in the river, three children died due to drowning, so many people were rescued

  •  
  • Publish Date - November 8, 2022 / 09:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

Boat capsized in the river: बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की सुमली नदी में नाव पलटने की वजह से 7 लोग डूब गए। यह हादसा तब हुआ जब जिले में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में कुछ लोगों को लेकर सुमली नदी पार कर रही नाव पलट गई। इस हादसे की वजह से तीन बच्चों की मौत हो गई है। तो वही बाकि 4 लोगों को बचाया लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 4 में से 3 लोग की हालत ठीक है तो वही 1 इंसान की हालत अभी भी नाजुक है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े;कांग्रेस को एक के बाद एक झटके, चुनाव से ठीक पहले एक और दिग्गज नेता ने थामा भाजपा का दामन

गोताखोर की मदद से लोगों को बचाया गया

Boat capsized in the river; इस बारे में जानकारी देते हुए DM अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय गोताखोर की मदद से शुरू किए गए बचाव कार्य में दो बच्चों सहित तीन लोगों के शव बरामद किए गए। वहीं चार अन्य लोगों को सीएचसी पहुंचाया गया। वही इस हादसे की वजह से 3 बच्चों की मौत हो गई है। बता दें कि जिले में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में 25 लोगों को लेकर सुमली नदी पार कर रही नाव पलट गई। नाव पलटने के बाद जिन लोगों को तैरना आता था वे लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल गए । इस दौरान 3 लोगों के नदी में डूब जाने से मौत हो गई। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तेजी से बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव निकाले हैं। कई थानों की फोर्स और अधिकारी मौके पर जमे रहे ।