former minister Pramod Madhavraj join bjp: बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रमोद माधवराज ने बीजेपी का दामन थाम लिया हाल ही में कर्नाटक कांग्रेस के उपाध्यक्ष बनाए गए माधवराज ने शनिवार को दिन में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, इसके कुछ ही घंटों के अंदर उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई की मौजूदगी में भाजपा जॉइन कर ली, उनके साथ कई और नेता भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
पिछले कई दिनों से माधवराज के इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही थीं, कांग्रेस ने उन्हें मनाने के लिए कर्नाटक कांग्रेस में उपाध्यक्ष का पद भी दे दिया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को लेटर लिखकर पार्टी का साथ छोड़ दिया। माधवराज उडुपी जिले से ताल्लुक रखते हैं और पिछली सिद्धारमैया सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।
read more: बचाकर रख लें पानी… 14 मई तक शहर के 24 से ज्यादा कॉलोनियां को नहीं मिलेगा पानी, जानें वजह
former minister Pramod Madhavraj join bjp: माधवराज ने त्यागपत्र में लिखा था, ‘मैंने प्रदेश उपाध्यक्ष का पद स्वीकार न करने का फैसला किया है, इसके अलावा मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी अपना त्यागपत्र दे रहा हूं’ माधवराज ने पत्र में लिखा कि पिछले तीन साल में उडुपी जिला कांग्रेस की स्थिति मेरे लिए बुरा अनुभव रही है। इससे मुझे राजनीतिक घुटन महसूस हो रही है, मैंने ये बात पहले भी आपके संज्ञान में लाई थी। साथ ही पार्टी के अन्य नेताओं को भी इस बारे में बताया था लेकिन मैंने महसूस किया कि उडुपी जिला कांग्रेस की स्थिति को लेकर मेरी शिकायतों के समाधान के लिए पार्टी की तरफ से कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया।
read more: हाइब्रिड वाहनों पर कर कम होने से बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता : होंडा
54 साल के प्रमोद माधवराज उस परिवार से हैं, जो 6 बार उडुपी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। प्रमोद के पिता मल्पे माधवराज 1962 में कांग्रेस के टिकट पर पहली बार उडुपी से एमएलए बने थे, उसके बाद उनकी मां मनोरमा 1972 से 1989 तक चार बार यहां से विधानसभा पहुंचीं, मनोरमा 15 साल तक मंत्री भी रहीं, 2004 में उडुपी से सांसद बनने के बाद उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली थी। प्रमोद माधवराज 2013 में उडुपी के मौजूदा विधायक के. रघुपति भट को हराकर विधायक बने, तभी उन्हें प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था।
read more: अमेरिका में पुलिस थाने के पास कारों में आग लगा रहे शख्स को गोली मारी
प्रमोद माधवराज ने पिछले साल कांग्रेस में रहते हुए विश्वेश तीर्थ स्वामी का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की थी, उन्होंने ये भी कहा था कि बीजेपी के केंद्र की सत्ता में आने से बाद से पद्म पुरस्कार देने के तरीके में भी बदलाव आया है।