Two minor girls gang raped: राजधानी में बड़ी वारदात! स्वीमिंग पूल में तैराकी सीखने गई दो नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर गैंगरेप
Two minor girls gang raped in swimming pool: 5 अगस्त को जब वह तैराकी सीखने गई तो वहां पर अनिल नामक युवक पहले से मौजूद था। अनिल उसे अपने साथ एक कमरे में ले गया, जहां पर उसने देखा कि 12 वर्षीय एक और बच्ची पहले से बंद थी
- किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी
- आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज
नईदिल्ली: Two minor girls gang raped in swimming pool, देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर नरेला स्थित स्वीमिंग पूल में तैराकी सीखने गई दो नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर गैंगरेप किया गया है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मिलने पर केस दर्ज कर गैंगरेप के दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
पीड़ित बच्ची की मां के अनुसार ‘उनकी नौ साल की बेटी नरेला के एक स्वीमिंग पूल में तैराकी की प्रैक्टिस करने के लिए जाती है। 5 अगस्त को जब वह तैराकी सीखने गई तो वहां पर अनिल नामक युवक पहले से मौजूद था। अनिल उसे अपने साथ एक कमरे में ले गया, जहां पर उसने देखा कि 12 वर्षीय एक और बच्ची पहले से बंद थी। वह भी तैराकी सीखने के लिए जाती थी। जिसके बाद अनिल ने दोनों बच्चियों के साथ गैंगरेप किया। इसी बीच उसका साथी मुनील भी वहां पर पहुंचा, उसने भी दोनों बच्चियों से रेप किया।
किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी
इसक बाद इन आरोपियों ने किसी को भी इस घटना के बारे में बताने पर दोनों बच्चियों को जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिससे दोनों पीड़ित बालिकाएं बुरी तरह डर गईं, जिसके चलते उन्होंने अपने परिजनों को भी घटना के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी। इसी बीच महिला जब भी अपनी बेटी को स्वीमिंग की प्रैक्टिस करने के लिए बोलती तो वह मना कर देती थी। लेकिन बार बार दबाव देने पर बच्ची ने अपनी मां को पूरी घटनाक्रम के बारे में बता दी। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत की।
आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप समेत कई धाराओं में FIR दर्ज
पुलिस ने दोनों बच्चियों का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, धमकी देने, बंधक बनाने एवं पॉक्सो की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 37 वर्षीय अनिल और 24 वर्षीय मुनील को गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



