Big relief: Oil companies reduce prices of edible oil

आम आदमी को बड़ी राहत, कम हुए खाद्य तेल के दाम, अब देने होंगे इतने पैसे

आम आदमी को बड़ी राहत, कम हुए खाद्य तेल के दामः Big relief: Oil companies reduce the prices of edible oil

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : June 16, 2022/11:38 pm IST

Reduce prices of edible oil महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए एक राहत भरी खबर है। दरअसल, ‘धारा’ ब्रांड नाम से खाद्य तेल बेचने वाली सहकारी कंपनी मदर डेयरी ने सरसों, सोयाबीन और सनफ्लावर तेल के दाम घटा दिए हैं। मदर डेयरी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। इसी के साथ अन्य ब्रांडेड तेल कंपनियां भी अपने-अपने ब्रांड के दाम घटाने जा रही हैं।

Read more : शनिदेव के प्रकोप से चाहिए मुक्ति तो दीपक में डाल दें ये एक चीज, जाग उठेगी किस्मत, साढ़े साती से मिलेगी ​मुक्ति

अब इतने का मिलेगा एक लीटर खाद्य तेल

Reduce prices of edible oil गुरुवार को कंपनी द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद अब धारा सरसों तेल (1 लीटर पॉली पैक) की कीमत घटकर 193 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। अभी तक इसकी कीमत 208 रुपये थी। वहीं, अब धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल (1 लीटर वाला पैक) पहले के 235 रुपये प्रति लीटर से घटकर 220 रुपये में हो जाएगा। वहीं, धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (1 लीटर वाले पैक) की कीमत 194 रुपये हो जाएगी। अभी इसकी कीमत 209 रुपये है। मदर डेयरी ने कीमतों की कमी को लेकर बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि धारा खाद्य तेलों की अधिकतम खुदरा कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कमी की जा रही है।

Read more : जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं आलिया कश्यप और बॉयफ्रेंड शेन! सोशल मीडिया पोस्ट से मिला हिंट

पाम ऑयल भी हुआ सस्ता

इंडियन वेजिटेबल ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधाकर राव देसाई ने कहा कि तेल के दाम में कमी का असर तत्काल ग्राहकों तक पहुंचने लगेगा। अभी पाम ऑयल के दाम 7-8 रुपये प्रति लीटर तक गिरे हैं। जबकि सनफ्लावर और सरसों तेल के दाम में 10-15 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आई है। वहीं सोयाबीन ऑयल 5 रुपये लीटर तक सस्ता हुआ है।

Read more :  छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना लागू, अप्रैल माह से मूल वेतन का 12 प्रतिशत राशि कटौती करने का निर्देश जारी 

Fortune तेल भी होगा सस्ता

इस बीच खाद्य तेल की सबसे बड़ी कंपनी Adani Wilmar के मैनेजिंग डायरेक्टर अंगुश मलिक का कहना है कि कंपनी अपने Fortune Brand के तहत आने वाले लगभग सभी कैटेगरी के तेलों की एमआरपी घटाने जा रही है। बाजार ट्रेंड को देखते हुए एमआरपी में कटौती वाली पैकिंग अगले हफ्ते तक बाजार में पहुंच जाएगी। वहीं हैदराबाद की कंपनी Gemini Edibles & Fats ने पिछले हफ्ते ही अपने Freedom Sunflower Oil के एक लीटर पाउच की कीमत 15 रुपये घटाकर 220 रुपये कर दी थी। इस हफ्ते कंपनी इसके दाम में 20 रुपये प्रति लीटर की कटौती और करने जा रही है।

 
Flowers