LPG उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब राशन दुकान से भी खरीद सकेंगे गैस सिलेंडर, केंद्र सरकार कर रही ये तैयारी

Big relief to lPG consumers, now gas cylinders will be able to buy from ration shop

LPG उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब राशन दुकान से भी खरीद सकेंगे गैस सिलेंडर, केंद्र सरकार कर रही ये तैयारी
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: October 28, 2021 6:08 pm IST

नई दिल्लीः छोटे रसोई गैस सिलेडर रिफिलिंग को लेकर केंद्र सरकार उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने जा रही है। केंद्र सरकार राशन की दुकानों के जरिए छोटे LPG सिलेंडर की रिटेल बिक्री की इजाजत देने पर विचार कर रही है। दरअसल, केंद्र सरकार इन मुद्दों पर राज्य सरकारों के साथ एक वर्चुअल बैठक में चर्चा की गई।

read more : शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 1159 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी हुआ धड़ाम, जानें क्या रहे दिग्गज शेयरों का हाल

वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छोटे LPG सिलेंडर की राशन की दुकानों के जरिए रिटेल बिक्री के प्रस्ताव को प्रोत्साहित किया है, जिन्हें राशन की दुकानें भी किया जाता है। OMCs ने कहा कि इसके लिए रूचि रखने वाली राज्य या केंद्र सरकार के साथ समन्वय में जरूरी समर्थन दिया जाएगा।

 ⁠

read more : Aryan Khan Bail Live: बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को दी जमानत

बैठक के बाद, खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि FPS की फाइनेंशियल वायबिलिटी को बढ़ाने के लिए मजबूत कदम उठाए जाएंगे। छोटे LPG सिलेंडर की FPS के जरिए रिटेल बिक्री की योजना पर विचार चल रहा है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।