Big Sex Racket Busted । Image Credit: File Image
बीकानेर। Big Sex Racket Busted: राजस्थान के बीकानेर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने एक मसाज पार्लर में दबिश देकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने पांच युवतियां समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
दरअसल, पुलिस को लंबे समय से मुखबिर से सूचना मिली थी कि, मॉर्डन मार्केट स्थित एक मशहूर मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां चल रही है। जिसके बाद सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारकर पांच युवतियां समते दो युवक को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं।
Big Sex Racket Busted: बता दें कि, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, यह सेक्स रैकेट का यह धंधा लंबे समय से संचालित हो रहा था। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। वहीं इस कार्रवाई के बाद मसाज पार्लर संचालकों और ऐसे धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे चांज कर रही है।