बिहार : कैमूर में ट्रक से टकराई बस, तीन लोगों की मौत

बिहार : कैमूर में ट्रक से टकराई बस, तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 12:17 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 12:17 PM IST

भभुआ (बिहार), 29 सितंबर (भाषा) बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया में रविवार तड़के एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मोहनिया के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) प्रदीप कुमार ने कहा, ‘‘रविवार सुबह करीब 5:30 बजे सूचना मिली कि मोहनिया रोड पर बरहौनी सेवा निकेतन के समीप सड़क किनारे खडे एक ट्रक में एक बस ने पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।’’

बस में सवार यात्रियों ने पुलिस को बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब उनकी गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई। बस गया से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जा रही थी।

इस हादसे में मरने वालों की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है।

एसडीपीओ ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

भाषा अनवर शोभना शफीक

शफीक