हैदराबाद पहुंचे बिहार के कांग्रेस विधायक, 12 फरवरी को विश्वास मत में खरीद फरोख्त की आशंका

बिहार के कांग्रेस विधायक 12 फरवरी के विश्वास मत से पहले हैदराबाद पहुंचे

  •  
  • Publish Date - February 4, 2024 / 08:23 PM IST,
    Updated On - February 4, 2024 / 09:01 PM IST

Bihar Congress MLAs arrive in Hyderabad ahead of February 12 trust vote

हैदराबाद। बिहार के कई कांग्रेस विधायक कथित तौर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को ‘बधाई’ देने के लिए रविवार को यहां पहुंचे।

रेड्डी ने दिसंबर 2023 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है।

मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया है कि कांग्रेस ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाया है, जिसके तहत वे यहां पहुंचे हैं।

read more: एबोट के हरफनमौला प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया 83 रन से जीता, श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नवगठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार 12 फरवरी को विश्वास मत हासिल करना चाहती है।

तेलंगाना कांग्रेस के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बिहार के कांग्रेस विधायक तेलंगाना के मुख्यमंत्री को बधाई देने आए हैं।

read more: ‘वो कहते हैं भाजपा में शामिल हो जाओ हम छोड़ देंगे’…. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
12 mins ago

सूत्रों ने बताया कि विधायकों के 11 फरवरी तक हैदराबाद में रहने की संभावना है।