Bihar Congress MLAs arrive in Hyderabad ahead of February 12 trust vote
हैदराबाद। बिहार के कई कांग्रेस विधायक कथित तौर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को ‘बधाई’ देने के लिए रविवार को यहां पहुंचे।
रेड्डी ने दिसंबर 2023 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है।
मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया है कि कांग्रेस ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाया है, जिसके तहत वे यहां पहुंचे हैं।
#WATCH बिहार के कांग्रेस विधायक तेलंगाना के हैदराबाद हवाईअड्डे पर एकत्र हुए।
बिहार में नवनिर्वाचित एनडीए सरकार का शक्ति परीक्षण 12 फरवरी को होने की संभावना है।
(सोर्स: विधायक) pic.twitter.com/cDIPuhxEPE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
read more: एबोट के हरफनमौला प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया 83 रन से जीता, श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नवगठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार 12 फरवरी को विश्वास मत हासिल करना चाहती है।
तेलंगाना कांग्रेस के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बिहार के कांग्रेस विधायक तेलंगाना के मुख्यमंत्री को बधाई देने आए हैं।
सूत्रों ने बताया कि विधायकों के 11 फरवरी तक हैदराबाद में रहने की संभावना है।
#WATCH तेलंगाना: कांग्रेस नेता प्रणव झा ने बताया, "सीएम को वोट देने की इजाजत दे दी गई है। हमारे पास पर्याप्त संख्या है, वास्तव में बहुमत से कहीं अधिक। हम इसलिए आए क्योंकि बीजेपी अभी भी हमें तोड़ने की कोशिश कर रही थी…ईडी, सीबीआई, आईटी का खतरा था। वे हर विपक्षी राज्य को तोड़ने की… https://t.co/UNAiFgklXV pic.twitter.com/Es0hDwpKMY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024