बिहार चुनाव, 65 लंबित उपचुनाव लगभग एक ही समय होंगे : चुनाव आयोग

बिहार चुनाव, 65 लंबित उपचुनाव लगभग एक ही समय होंगे : चुनाव आयोग

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 10:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने 65 लंबित उपचुनावों और बिहार विधानसभा चुनाव ‘‘लगभग एक ही समय’’ कराने का फैसला किया है।

विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं में 64 सीटें रिक्त हैं, जबकि लोकसभा की एक सीट रिक्त है।

आयोग के एक बयान में कहा गया है, ‘‘इन्हें एक साथ कराने का एक बड़ा कारण केंद्रीय बलों के आवागमन में सुगमता और साजो सामान से जुड़े मुद्दे हैं। ’’

बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है और चुनाव अक्टूबर-नवंबर में कभी भी कराये जाने की संभावना है।

बयान में कहा गया है, ‘‘…आयोग ने सभी 65 उपचुनावों और बिहार विधानसभा चुनाव लगभग एक ही समय कराने का फैसला किया है…बिहार विधानसभा चुनाव और इन उपचुनावों के कार्यक्रम की घोषणा आयोग द्वारा उपयुक्त समय पर की जाएगी। ’’

उल्लेखनीय है कि भारी बारिश और कोविड-19 महामारी के चलते हाल ही में कई उपचुनाव टालने पड़ गये।

भाषा

सुभाष दिलीप

दिलीप