कॉर्बेट बाघ अभयारण्य के बिजरानी और गर्जिया जोन पर्यटकों के लिए खुले

कॉर्बेट बाघ अभयारण्य के बिजरानी और गर्जिया जोन पर्यटकों के लिए खुले

  •  
  • Publish Date - October 16, 2023 / 11:34 AM IST,
    Updated On - October 16, 2023 / 11:34 AM IST

देहरादून, 16 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड में स्थित कॉर्बेट बाघ अभयारण्य (कॉर्बेट टाइगर रिजर्व) के बिजरानी और गर्जिया जोन वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं जबकि ढिकाला जोन 15 नवंबर को खुलेगा।

अभयारण्य के निदेशक धीरज पांडेय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि बिजरानी और गर्जिया जोन रविवार को पर्यटकों के लिए खोल दिए गए।

‘रॉयल बंगाल टाइगर’ के लिए प्रसिद्ध इस अभयारण्य को मॉनसून के दौरान बारिश के कारण पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है जो फिर अक्टूबर-नवंबर में खोला जाता है।

पांडेय ने बताया कि बिजरानी और गर्जिया जोन के खुलते ही पर्यटकों में खासा उत्साह नजर आया।

उन्होंने बताया कि अभयारण्य में जंगल सफारी और रात में ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।

कुल 1288.31 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला यह अभयारण्य अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है और यहां बाघों का घनत्व दुनिया में सर्वाधिक है।

बाघों की संख्या को लेकर इस साल जुलाई में जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देशभर के 51 बाघ अभयारण्य में सर्वाधिक 260 बाघ कॉर्बेट में पाए गए।

भाषा दीप्ति दीप्ति संतोष

संतोष