Bike Parcel by Train : ट्रेन से दूसरे शहर भेजना चाहते हैं अपनी मोटर साइकिल? तो जान लीजिये ये नियम,, वरना सोचेंगे कि काश पहले पता होता

Want to send your motorcycle to another city by train? Then know these rules, or you'll wish you had known earlier..

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 01:06 PM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 01:06 PM IST

Bike Parcel by Train

Bike Parcel by Train : अक्सर लोग एक शहर से दूसरे शहर अपनी मोटर साइकिल ले जाने के लिए आसान और सेफ तरीका खोजते रहते हैं। हर कोई चाहता है कि उनकी गाड़ी सही सलामत अपने गंतव्य पर पहुंचे। लेकिन सही जानकारी न होने की वजह से अक्सर लोग उलझन में पड़ जाते हैं। तब ज़हन में सवाल उठता है कि अब क्या किया जाए? तो हम आपको बता दें की आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुकिंग करवा सकते हैं।

Bike Parcel by Train

अगर कोई अपनी बाइक/मोटर साइकिल एक शहर से दूसरे शहर भेजना चाहता है। तो वो पर्सनल ट्रांसपोर्ट कंपनियां के द्वारा भी भेज सकता हैं, लेकिन उनका खर्च अधिक होता है और हर शहर में उनकी सुविधा उपलब्ध नहीं होती। वहीं खुद बाइक चलाकर लम्बी दुरी तय करना थकावट भरा और समय की बर्बादी वाला विकल्प है।

Bike Parcel by Train

इसलिए, ऐसे में बाइक/मोटर साइकिल को ट्रेन से भेजना बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है। आप ट्रेन के जरिए बाइक/मोटर साइकिल को पार्सल कर के एक शहर से दूसरे शहर सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य पर भेज सकते हैं। रेलवे का पार्सल सिस्टम लंबी दूरी पर गाड़ी भेजने का एक अच्छा तरीका है। इसके जरिए बाइक को आसानी से एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचाया जा सकता है।

Bike Parcel by Train

बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे और जरूरी दस्तावेज तैयार रखने होंगे। सही तरीका अपनाने पर बाइक/मोटर साइकिल सुरक्षित और समय पर अपने गंतव्य पर पहुंचती है। इसके लिए सबसे पहले आपको नजदीकी स्टेशन के पार्सल ऑफिस जाना होगा।
ट्रेन से बाइक पार्सल करने के लिए, आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस में अपनी बाइक ले जानी होगी, जहां पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) की कॉपी, पहचान पत्र और बीमा के कागजात जमा करने होंगे। पूरा पेट्रोल टैंक खाली कर दें, अन्यथा आपको जुर्माना लग सकता है, और बाइक को अच्छी तरह से पैक करें, खासकर हेडलाइट और साइड मिरर जैसे नाजुक हिस्सों को। फिर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमें बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर, कंपनी का नाम, वजन और कीमत जैसी जानकारी भरनी होगी और दूरी और वजन के अनुसार शुल्क भुगतान करने के बाद आपको एक रेलवे रसीद (RR) मिलेगी। बुकिंग काउंटर पर अपनी बाइक सौंपें और रसीद संभाल कर रखें गंतव्य स्टेशन पर इस रसीद को दिखाकर आप अपनी बाइक ले सकते हैं।

Bike Parcel by Train

आप www.parcel.indianrail.gov.in पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। अपनी बाइक पर एक पहचान चिन्ह या गंतव्य स्टेशन का नाम जरूर लिखें ताकि पहचान आसान हो सके। गंतव्य स्टेशन पर पार्सल पहुँचने के 48 घंटे के भीतर बाइक ले लें, वरना आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है।

————

Read more : यहाँ पढ़ें

Railway Refund Rules : यदि अचानक प्लेटफॉर्म बदलने से छूट गयी ट्रेन? तो रिफंड के लिए यहाँ दें आवेदन,, जान लें रेलवे के नियम..

Railway Helpline Number : यदि चलती ट्रेन में अचानक से ख़राब हो जाए तबियत,, तो घबराएं नहीं.. इस नंबर पर कॉल करते ही मिलेगी तत्काल मेडिकल सहायता

Railway Complaint for Dirty Bedsheet : यदि ट्रेन के एसी कोच में थमाए जा रहे हैं गंदे, गीले यां यूज्ड कंबल और बेडशीट, यहाँ करें शिकायत..

Railway Luggage Rule : अब ट्रेन में भी ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा भारी भरकम चार्ज.. जान लें की किस कोच में कितना वजन ले जा सकते हैं?

Emergency Railway ticket : इमरजेंसी हालातों में, क्या ट्रेन में बिना टिकट के सफर किया जा सकता है? जान लें यहाँ मिलेगी तत्काल फ्री सीट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp