संसद में आज पेश हो सकता है तीन तलाक पर बिल

संसद में आज पेश हो सकता है तीन तलाक पर बिल

  •  
  • Publish Date - December 21, 2017 / 04:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से मिले विराट अनुष्का, रिसेप्शन का दिया निमंत्रण

तीन तलाक पर आज संसद में पेश हो सकता है बिल. बीजेपी ने पार्टी के सभी सांसदों को व्हिप जारी कर संसद में मौजूद रहने के आदेश दिए हैं. बिल में तीन साल की कैद और जुर्माने का प्रावधान किया गया है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें- 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में आज सुनवाई

इससे पहले बुधवार को संसद में सरकार की ओर से कहा गया कि तीन तलाक के खिलाफ विधेयक तैयार करने में मुस्लिम संगठनों से कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया और यह मुद्दा लैंगिक न्याय, लैंगिक समानता और महिलाओं की गरिमा की मानवीय अवधारणा से जुड़ा हुआ है, जिसमें आस्था और धर्म का कोई संबंध नहीं है.

ये भी पढ़ें- बिहार के चीनी मिल में बॉयलर फटने से 5 श्रमिकों की मौत, 9 घायल

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24