बिपारजॉय: तटरक्षक ने गुजरात तटरेखा के पास पोत, विमान तैनात किए

बिपारजॉय: तटरक्षक ने गुजरात तटरेखा के पास पोत, विमान तैनात किए

  •  
  • Publish Date - June 18, 2023 / 03:26 PM IST,
    Updated On - June 18, 2023 / 03:26 PM IST

अहमदाबाद, 18 जून (भाषा) भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के कारण गुजरात तट को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अपने पोत और विमानों को तैनात किया है। यह जानकारी आईसीजी ने रविवार को दी।

आईसीजी ने बताया कि अभी तक किसी भी नाव/वस्तु के बह जाने की कोई सूचना नहीं है।

चक्रवात बृहस्पतिवार शाम को गुजरात के कच्छ तट पर जखौ के निकट पहुंचा था, जिसके कारण कई पेड़ एवं खंभे गिर गए थे और मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।

आईसीजी ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय तटरक्षक के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के मुख्यालय के तहत आने वाली सभी इकाइयां बिपारजॉय चक्रवात के बाद समुद्र में प्रतिक्रिया कार्रवाई में जुट गई हैं।’’

उसने बताया कि समुद्र में बही किसी नाव या वस्तु का पता लगाने के लिए तट के पास के इलाके में नौकाओं और विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

आईसीजी ने बताया कि आईसीजी ने पोतों के अलावा तीन डोर्नियर विमान और एएलएच एमके3 हेलीकाप्टर तैनात किये हैं।

भाषा सिम्मी अमित

अमित