इरोड/चेन्नई (तमिलनाडु), 26 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु में सोमवार को विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके) के प्रमुख टी तिरुमलावन की इरोड यात्रा के दौरान पार्टी के और भाजपा के कार्यकर्ता ‘मनुस्मृति’ विवाद को लेकर आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प होते-होते रह गई।
वीसीके प्रमुख तिरुमलावन जब एक विवाह समारोह में शिरकत करने जा रहे थे तब पास ही में कांडासामीपलायम में भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनुस्मृति को महिलाओं को ”बदनाम” करने वाला बताने संबंधी तिरुमलावन की टिप्पणियों के लिये उनसे माफी की मांग की।
इस दौरान आसपास में मौजूद वीसीके के सदस्यों ने भी जवाब में नारेबाजी शुरू कर दी और एक समय ऐसा लगने लगा कि दोनों पक्षों के बीच झड़प होने वाली है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और वैन में बिठाकर ले गयी।
पुलिस ने कहा कि जब वैन जाने वाली थी तब वीसीके कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से उस पर पत्थर फेंके। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
तिरुमलावन ने पुलिस सुरक्षा के बीच विवाह समारोह में शिरकत की और बाद में पुलिस के साथ लौटे।
भाषा जोहेब वैभव
वैभव