भाजपा ने बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

भाजपा ने बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 10:35 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 10:35 PM IST

कोलकाता, 19 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जहां 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, विपक्षी वाम मोर्चा और कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

नवंबर में जिन निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं उनमें अलीपुरद्वार जिले का मदारीहाट, कूच बिहार का सीताई, उत्तर 24 परगना के नैहाटी और हरोआ, बांकुरा के तलडांगरा और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शामिल हैं।

भाजपा ने नैहाटी से रूपक मित्रा, हरोआ से बिमल दास, मदारीहाट से राहुल लोहार, मेदिनीपुर से सुभाजीत रॉय, तलडांगरा से अनन्या रॉय चक्रवर्ती और सिताई से दीपक कुमार रॉय को उम्मीदवार बनाया है।

भाषा शुभम रंजन

रंजन