भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर ने बिजली कटौती को लेकर पंजाब की आप सरकार पर साधा निशाना

भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर ने बिजली कटौती को लेकर पंजाब की आप सरकार पर साधा निशाना

भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर ने बिजली कटौती को लेकर पंजाब की आप सरकार पर साधा निशाना
Modified Date: May 25, 2024 / 08:54 pm IST
Published Date: May 25, 2024 8:54 pm IST

पटियाला (पंजाब), 25 मई (भाषा) पटियाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर ने शनिवार को आरोप लगाया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन वह लोगों के वास्ते निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में विफल रही।

उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में बिजली की मांग और आपूर्ति के बीच अंतर बढ़ता जा रहा है तथा राज्य सरकार बिजली की कटौती के माध्यम से गलत नीतियों को छिपाने की कोशिश कर रही है।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने अघोषित बिजली कटौती की निंदा की और कहा कि लोगों के लिए विद्युत कटौती के कारण घर में रह पाना मुश्किल हो गया है, जबकि राज्य में छोटे एवं बड़े उद्योगों को बड़ा वित्तीय घाटा हो रहा है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि बढ़ते तापमान के कारण पंजाब में बिजली की मांग 14000 मेगावाट के पार चली गयी है, लेकिन अघोषित बिजली कटौती दो से तीन गुणा बढ़ गयी है।

कौर ने कहा कि रखरखाव कार्य के नाम पर बिजली की कटौती किये जाने का दावा कर लोगों को अंधेरे में रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ आम आदमी पार्टी ने प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन वह बिजली की मांग को पूरा करने में विफल रही। पंजाब सरकार को उष्ण लहर के आलोक में जो तैयारी करनी चाहिए थी, वह उसे नहीं कर पायी।’’

परनीत कौर इस लोकसभा चुनाव में पांचवीं बार संसद पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में