तेलंगाना विधानसभा में प्रधानमंत्री मोदी पर भाकपा विधायक की टिप्पणी की भाजपा ने निंदा की

तेलंगाना विधानसभा में प्रधानमंत्री मोदी पर भाकपा विधायक की टिप्पणी की भाजपा ने निंदा की

  •  
  • Publish Date - January 3, 2026 / 09:56 AM IST,
    Updated On - January 3, 2026 / 09:56 AM IST

हैदराबाद, तीन जनवरी (भाषा) तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने विधानसभा में ‘वीबी-जी राम जी’ अधिनियम पर हुई चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणियों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) विधायक के. संबाशिव राव की कड़ी आलोचना की है।

यह नया ‘वीबी-जी राम जी’ अधिनियम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की जगह लाया गया है।

राव ने मनरेगा को बदलने और नए ग्रामीण रोजगार कानून के नाम से महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर हमला बोला था।

शुक्रवार को विधानसभा में की गई उनकी टिप्पणियों को लेकर भाजपा सदस्यों में नाराजगी जताई जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष गद्दाम प्रसाद कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा और किसी भी आपत्तिजनक टिप्पणी को कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा।

चर्चा के बाद तेलंगाना विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र द्वारा मनरेगा को विकसित भारत-गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी वीबी-जी राम जी अधिनियम से बदलने की निंदा की और मनरेगा को जारी रखने की मांग की।

प्रधानमंत्री के खिलाफ भाकपा विधायक राव की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने कहा, ‘‘देश भर में साम्यवाद कमजोर पड़ गया है और इस तरह की गैरजिम्मेदार भाषा के इस्तेमाल से यह स्पष्ट होता है कि ऐसा क्यों हुआ।’’

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी