बाराबंकी (उप्र), पांच जनवरी (भाषा) जिले के थाना फतेहपुर क्षेत्र के सूरतगंज स्थित शारदा नहर पुल के नीचे एक जनवरी को मिला शव सीतापुर के बिसवां निवासी सिख परिवार की किशोरी का निकला।
पुलिस को जब शव मिला तब उसकी कमर में रस्सी बंधी हुई थी, जिसका दूसरा छोर खुला था। नहर किनारे महकप्रीत की मोटरसाइकिल और स्कूल बैग मिला जिसमें पंजाबी भाषा में लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ। नोट में 16 वर्षीय महकप्रीत ने कथित तौर पर लिखा ‘‘पापा अब मैं आपके सपनों तक में नहीं आउंगी। अपनी गलतियों के कारण सुसाइड कर रही हूं, लव यू डैड।’’
पुलिस ने सोमवार को बताया कि नहर से बरामद युवती के शव की गुत्थी रविवार को सुलझ गई।
मृतका की पहचान सीतापुर जिले से लापता 16 वर्षीय छात्रा महकप्रीत के रूप में हुई। शव पर पुरुषों जैसे कपड़े पगड़ी होने के कारण पहचान में समय लगा, लेकिन परिजनों के पहुंचते ही सच्चाई सामने आ गई।
सीतापुर जिले के बिसवां थाना क्षेत्र के नेवराजपुर गांव के निवासी सरदार जगदीप सिंह की सबसे बड़ी बेटी महकप्रीत कौर शहर के एक कॉलेज में बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और रोजाना बाइक से कॉलेज जाती थी।
परिजनों के अनुसार, 15 दिसंबर को वह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद पिता ने बिसवां कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले दिन शारदा सहायक नहर के किनारे उसकी बाइक मिलने से परिवार की चिंता और बढ़ गई।
इसी बीच एक जनवरी को बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जरखा गांव के पास शारदा नहर पुल के नीचे नहर से एक शव बरामद हुआ। शव पुराना था और मृतका ने पैंट, शर्ट, बेल्ट और पगड़ी पहन रखी थी, जिससे पुलिस ने उसे पुरुष समझा। इसी आधार पर शव को पुरुष श्रेणी में पोस्टमार्टम हाउस भेजकर 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया।
पुलिस ने आसपास के जिलों में सूचना भेजी, जिसके बाद रविवार को जगदीप सिंह अपने परिजनों और सिख समाज के लोगों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। शव देखते ही उन्होंने पहचान लिया।
पिता का कहना है कि बाद में उन्हें जानकारी मिली कि उनकी बेटी को उनके ही जिले का एक युवक निशांत परेशान कर रहा था। इस बारे में महकप्रीत ने केवल अपनी छोटी बहन सहजप्रीत कौर को बताया था, लेकिन बदनामी के डर से माता-पिता को कुछ नहीं बताया।
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर जगतराम कन्नौजिया ने बताया कि शव की कमर में रस्सी बंधे होने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। सभी तथ्यों की जांच बिसवां पुलिस कर रही है।
भाषा सं जफर मनीषा
मनीषा