भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के छात्रों के लिए राष्ट्रीय एकता यात्रा का आयोजन किया

भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के छात्रों के लिए राष्ट्रीय एकता यात्रा का आयोजन किया

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 01:38 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 01:38 PM IST

ईटानगर, पांच जनवरी (भाषा) भारतीय सेना अरुणाचल प्रदेश के सुदूर सीमावर्ती जिले शी-योमी के मेचुका सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए ‘राष्ट्रीय एकता यात्रा’ का आयोजन कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्रों को देश के विभिन्न हिस्सों से रूबरू कराना और मुख्यधारा के साथ भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करना है।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार से शुरू हुई इस यात्रा का लक्ष्य दूर-दराज के सीमावर्ती क्षेत्रों के छात्रों को देश के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और संस्थागत परिदृश्य से परिचित कराना है। यह युवाओं के सशक्तिकरण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के प्रति सेना की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यह 15 दिवसीय यात्रा 19 जनवरी को समाप्त होगी।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम के तहत छात्र दिल्ली, पुणे, मुंबई और ईटानगर जाएंगे। इस दौरान वे देश के लोकतांत्रिक संस्थानों, विरासत और विविध सामाजिक-सांस्कृतिक ताने-बाने को करीब से देख सकेंगे।

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान छात्र तीन मूर्ति भवन, राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जैसे प्रमुख स्थलों का दौरा करेंगे। साथ ही वे प्रमुख शैक्षणिक और रक्षा संस्थानों में संवाद भी करेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों में भारत के इतिहास, मूल्यों और शासन के प्रति समझ को गहरा करना है। इसके साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा, लोक सेवा और सशस्त्र बलों में उपलब्ध अवसरों की जानकारी भी दी जाएगी।

भाषा सुमित मनीषा

मनीषा