भाजपा सरकार को चिकित्सकों की जान की परवाह नहीं : पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत

भाजपा सरकार को चिकित्सकों की जान की परवाह नहीं : पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 10:49 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 10:49 PM IST

जयपुर, 21 जून (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो चिकित्सकों की मौत से जुड़े मामले का जिक्र करते हुए शनिवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को चिकित्सकों की जान की परवाह नहीं है। गहलोत ने ‘एक्स’ पर कहा, “भाजपा सरकार में चिकित्सा सेवाओं की तो दुर्गति हुई ही है लेकिन ऐसा लगता है कि अब उसे चिकित्सकों की जान की परवाह भी नहीं है।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, “यही वजह है कि जोधपुर के डॉ. राकेश बिश्नोई की आत्महत्या का मामला हो या उदयपुर के मेडिकल कॉलेज में डॉ. रवि शर्मा की करंट लगने से मौत का मामला हो, दोनों ही मामलों में राज्य सरकार ने संवेदनहीनता दिखाई है।”

उन्होंने कहा, “मृतक चिकित्सकों के परिजनों को न्याय के लिए कई-कई दिनों तक धरना प्रदर्शन और चिकित्सकों को हड़ताल करनी पड़ जाए तो यह सरकार की असंवेदनशीलता का परिचायक है। क्या राज्य सरकार चिकित्सकों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है?”

गहलोत ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि मानसून की पहली बारिश ने सिर्फ जयपुर की सड़कों को ही नहीं बल्कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की परतों को भी उजागर कर दिया है।

उन्होंने कहा, “स्वयं मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र तक में तीन से छह महीने पहले बनी सड़कें एक बारिश में जर्जर हो गई हैं। बाकी राजस्थान की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया, “क्या मुख्यमंत्री ऐसी घटिया सड़क बनाने के लिए जिम्मेदार लोगों पर कोई कदम उठाने की इच्छाशक्ति दिखाएंगे?”

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र