चेन्नई, 23 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘डबल इंजन’ वाले बयान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह तमिलनाडु में नहीं चलेगा।
उपनगरीय मदुरंतकम में प्रधानमंत्री द्वारा आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की एक राजनीतिक रैली में की गई टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए स्टालिन ने मोदी से इस पर विचार करने के लिए कहा कि ‘डबल इंजन’ से रहित तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य कैसे विकास दर्ज कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले राजग के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमें तमिलनाडु को द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के चंगुल से मुक्त करना होगा।’’
मोदी ने राज्य में ‘डबल इंजन’ वाली सरकार की वकालत की जो तमिलनाडु के विकास और प्रगति के लिए केंद्र के साथ ‘‘कंधे से कंधा मिलाकर’’ चले।
स्टालिन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जिस ‘डबल इंजन’ की बात करते हैं, वह तमिलनाडु में नहीं चलेगा… तमिलनाडु ने केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा खड़ी की गई सभी बाधाओं को पार करते हुए ऐतिहासिक वृद्धि हासिल की है।’’
स्टालिन ने कहा, ‘‘एक पल के लिए इस पर विचार करें… उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और बिहार जैसे ‘डबल इंजन’ वाले राज्यों के मुकाबले तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल कहीं अधिक विकास दर्ज कर रहे हैं जबकि इन राज्यों में अभी तक ‘डबल इंजन’ नहीं पहुंचा है।’’
उन्होंने कहा कि भले ही प्रधानमंत्री ने तमिलों और तमिलनाडु के खिलाफ भाजपा द्वारा किए गए ‘‘विश्वासघात’’ को छिपाया हो, लेकिन राज्य की जनता इसे कभी नहीं भूलेगी।
स्टालिन ने पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली के अहंकार के आगे तमिलनाडु नहीं झुकेगा।’’
भाषा संतोष नेत्रपाल
नेत्रपाल