(अदिति खन्ना)
लंदन, 23 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ब्रिटेन में शिक्षा क्षेत्र में पहचान हासिल करने वाले झारखंड के उन छात्रों के साथ राज्य की स्थापना के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया, जिन्होंने प्रमुख भारत-ब्रिटेन छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत पढ़ाई की है।
मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा (एमजीजेएसएम) कार्यक्रम के लाभार्थी छात्रों ने बृहस्पतिवार शाम वेस्टमिंस्टर चैपल में आयोजित एक विशेष समारोह में झारखंड के लोक गीतों और कविताओं के साथ सोरेन का स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इन छात्रों को सम्मानित किया।
ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) के साथ साझेदारी में, चेवनिंग-एमजीजेएसएम छात्रवृत्ति हाल के वर्षों में राज्य के हाशिये पर पड़े और अल्प-प्रतिनिधित्व वाले समुदायों का समर्थन कर रही है।
सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे राज्य में ढेरों प्रतिभाएं मौजूद हैं और यह छात्रवृत्ति उनकी क्षमताओं को निखारने का हमारा तरीका है। छात्रों की अपनी क्षमताएं ही उन्हें वैश्विक मंच पर ऊंचे मुकाम तक ले जाएंगी।”
भाषा पारुल नेत्रपाल
नेत्रपाल