हैदराबाद, 30 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि उसने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अक्षत बांटकर भगवान राम का अपमान किया।
रेड्डी ने कहा कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह बांटा जाना चाहिए था।
उन्होंने करीमनगर लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली में दावा किया कि अयोध्या में ‘कल्याणम’ आयोजित होने से 15 दिन पहले राज्य में अक्षत वितरित किया गया था।
कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष रेड्डी ने कहा, ‘‘क्या भाजपा नेताओं ने कल्याणम से पहले ही अक्षत बांटकर भगवान राम का अपमान नहीं किया?’’
भाषा आशीष खारी
खारी