शिमला, 19 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चंबा जिले में एक व्यक्ति की जघन्य हत्या को लेकर सोमवार को कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उसकी गलत नीतियों के कारण राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है।
नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि हत्या के 13 दिन हो गए हैं लेकिन सरकार का कोई प्रतिनिधि पीड़ित के परिवार से मिलने नहीं गया है।
मामले की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने की पार्टी की मांग को दोहराते हुए ठाकुर ने कहा कि अगर ऐसे जघन्य अपराध जारी रहे तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी।
पिछले बृहस्पतिवार को चंबा के सलूणी में उस समय तनाव व्याप्त हो गया जब भीड़ ने मुसाफिर हुसैन नामक व्यक्ति का घर जला दिया। हुसैन पर, भतीजी के साथ कथित प्रेम संबंध को लेकर 28 वर्षीय मनोहर नामक युवक की हत्या करने और शव के कई टुकड़े करने का आरोप है।
भाषा आशीष रंजन
रंजन