BJP leader murdered: होली के दिन बीजेपी नेता की हत्या, आरोपी ने इस वजह से उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

BJP leader murdered: होली के दिन बीजेपी नेता की हत्या, आरोपी ने इस वजह से उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - March 15, 2025 / 10:25 AM IST,
    Updated On - March 15, 2025 / 10:25 AM IST

MP Congress leader on Vindhya Visit | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या।
  • हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है, आरोपी ने कुछ दिन पहले चेतावनी दी थी।
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश जारी है।

हरियाणा: BJP leader murdered होली के दिन हरियाणा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बीजेपी नेता जी हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Read More: Chhatarpur Accident Latest News: मातम में बदली होली की खु​शियां! डिवाइडर से टकराई कार, हादसे में 3 की मौत और अन्य तीन घायल 

BJP leader murdered मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोनीपत का है। बताया जाता है कि हत्याकांड को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Read More: Rashifal Saturday 15 March 2025: आर्थिक स्थिति होगी मजबूत.. नए कार्यों में अपनों का मिलेगा सहयोग, आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत 

बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुछ दिन पहले बीजेपी नेता को जमीन पर कदम नहीं रखने की चेतावनी भी दी थी। पुलिस ने बताया कि सोनीपत में बीजेपी नेता की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया गया। जानकारी सामने आई है कि बीजेपी नेता ने आरोपी के बुआ की जमीन खरीदी थी।

बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की हत्या का कारण क्या था?

बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की हत्या का कारण जमीनी विवाद था। उन्होंने आरोपी के बुआ की जमीन खरीदी थी, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ था।

हत्या के बाद पुलिस ने क्या कदम उठाए?

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या की जांच शुरू कर दी। आरोपी की तलाश भी जारी है।

आरोपी ने बीजेपी नेता को पहले क्या चेतावनी दी थी?

आरोपी ने कुछ दिन पहले बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा को चेतावनी दी थी कि वह उसकी जमीन पर कदम न रखें।