भाजपा नेताओं ने आडवाणी के जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
भाजपा नेताओं ने आडवाणी के जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
आडवाणी रविवार को 93 वर्ष के हो गए।
सूत्रों ने बताया कि मोदी ने आडवाणी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया और बाद में केक कटने के समय उनके पास खड़े रहे।
मोदी और शाह के अलावा भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी महासचिव (संगठन) बी एल संतोष भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
सूत्रों ने कहा कि सभी नेता, आडवाणी के साथ करीब आधे घंटे तक रहे और उनके साथ चाय पी।
इससे पहले नड्डा ने ट्वीट कर आडवाणी को पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक आदर्श नेता बताया और उनके स्वास्थ्य तथा लंबी आयु के लिए कामना की।
शाह ने ट्वीट किया कि आडवाणी ने अपनी कड़ी मेहनत और निस्वार्थ सेवा से न केवल देश के विकास में बल्कि भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा के विस्तार में योगदान दिया है।
वरिष्ठ पार्टी नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आडवाणी को “अभिभावक” और देश के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक बताया।
सिंह ने ट्वीट किया, “पूरा देश जानता है कि भाजपा को बीज से वृक्ष बनाने में अटलजी और उनकी (आडवाणी) कितनी बड़ी भूमिका है। ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करे।”
लाल कृष्ण आडवाणी 2002 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उप प्रधानमंत्री रहे थे।
भाषा यश वैभव
वैभव

Facebook



