दिग्गज भाजपा विधायक का AIIMS अस्पताल में निधन, लंबे समय से जूझ रहे थे गुर्दे की बीमारी से
दिग्गज भाजपा विधायक का AIIMS अस्पताल में निधन, लंबे समय से जूझ रहे थे गूर्दे की बीमारी से! BJP MLA Bishnu Charan Sethi passes away at 61
delhi
भुवनेश्वर: BJP MLA Bishnu Charan Sethi ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विष्णु चरण सेठी का सोमवार को यहां एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे। सेठी को 16 अगस्त को एम्स-भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था, जहां उनका गुर्दे से संबंधित बीमारी का इलाज चल रहा था।
BJP MLA Bishnu Charan Sethi एम्स-भुवनेश्वर के अधीक्षक एस. एन. मोहंत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था और उन्हें मस्तिष्क आघात भी हुआ था। हालांकि, उनका निधन हृदय गति रुकने से हुआ।’’
भद्रक जिले से दो बार के विधायक सेठी अभी धामनगर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक थे। सेठी के परिवार में उनकी पत्नी है। राज्यपाल गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सेठी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
ओडिशा के 2019 विधानसभा चुनाव में 23 सीट पर जीत दर्ज करने वाली भाजपा के सेठी सहित दो विधायकों का निधन हो चुका है। भाजपा के बालेश्वर से विधायक मदनमोहन दत्ता का निधन 2020 में हो गया था।

Facebook



