गौड़े को मंत्रिमंडल से हटाने पर नाइक ने कहा- किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा

गौड़े को मंत्रिमंडल से हटाने पर नाइक ने कहा- किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 02:00 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 02:00 PM IST

पणजी, 20 जून (भाषा) गोवा के मंत्री गोविंद गौड़े को मंत्रिमंडल से हटाए जाने के कुछ दिन बाद भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दामोदर नाइक ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाले आदिवासी कल्याण विभाग के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने और भ्रष्टाचार के बारे में अपने कथित बयान के लिए आलोचनाओं का सामना करने वाले गौड़े को बुधवार शाम को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया।

नाइक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “कोई भी मंत्री बनने के बाद ‘अहम् ब्रह्मास्मि’ (मैं सर्वोपरि हूं) नहीं कह सकता। हर किसी को यह समझना होगा कि वह पहले पार्टी का विधायक है और फिर मंत्री है।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में अनुशासन को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

इस साल जनवरी में राज्य इकाई का प्रभार संभालने वाले नाइक ने कहा, “अगर आपने गौर किया हो, तो हमारी सभी बैठकें अब समय पर शुरू होती हैं। किसी को इंतजार नहीं कराया जाता। सभी वक्ताओं को समय पर पहुंचना होता है।’

नाइक ने कहा कि पार्टी या सरकार के खिलाफ सार्वजनिक बयान देने वालों पर भी इसी तरह का अनुशासन लागू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “हम यह नहीं कह रहे कि हम गलतियां नहीं करते। लेकिन अगर कोई किसी बात से परेशान है, तो ऐसे मंच हैं जहां वह अपनी चिंताएं जाहिर कर सकता है।”

उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश