विकास की सबसे मजबूत नींव है शिक्षा: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण

विकास की सबसे मजबूत नींव है शिक्षा: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 06:20 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 06:20 PM IST

नरसापुरम, 28 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा विकास की सबसे मजबूत नींव है और उन्होंने विद्यार्थियों से सीखने, आत्म-सुधार व रचनात्मक सोच पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।

उन्होंने पश्चिम गोदावरी जिले के पेडा मैनवानी लंका गांव स्थित जिला परिषद हाई स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही व्यक्तियों और समाजों को सशक्त बनाती है।

केंद्रीय मंत्री ने यूनियन बैंक के सहयोग से उपलब्ध कराए गए 18 लाख रुपये के कंप्यूटर, विज्ञान प्रयोगशाला और अन्य अवसंरचना सुविधाओं का उद्घाटन किया।

सीतारमण ने तटीय क्षेत्र के युवाओं को आत्मविश्वास के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें शिक्षा व क्षेत्रीय विकास के लिए सरकारी सहायता का आश्वासन दिया।

उन्होंने विद्यार्थियों को लगन से पढ़ाई करने की सलाह देते हुए उनसे राष्ट्र और राज्य की सेवा के लिए स्वयं को तैयार करने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री के ग्राम विकास संबंधी विजन का उल्लेख करते हुए सीतारमण ने कहा कि गांव में जारी पीएम विश्वकर्मा योजना प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने पेड़ा मैनवानी लंका और अन्य गांवों के साथ लंबे समय से जुड़ाव को याद करते हुए कहा कि स्थानीय महिलाओं के सशक्त सहयोग से विकास गतिविधियां निरंतर प्रगति कर रही हैं।

उन्होंने कौशल विकास योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत युवाओं को 13 व्यवसायों में प्रशिक्षण दिया गया, जिससे कई युवाओं को हैदराबाद और श्री सिटी में रोजगार प्राप्त करने में मदद मिली है।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना विभिन्न व्यवसायों में कौशल विकास और प्रशिक्षण प्रदान करती है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलते हैं तथा देश भर में उद्यमिता को बढ़ावा मिलता है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश