तिरुवनंतपुरम, 28 दिसंबर (भाषा) केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने रविवार को कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों में महिलाओं और युवाओं को अधिक सीट आवंटित करेगी।
सतीशन ने एक राष्ट्रीय दैनिक को दिए साक्षात्कार में कहा था कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की 50 प्रतिशत सीट महिलाओं और युवा उम्मीदवारों को आवंटित की जाएंगी।
उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपने बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की नीति और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की महिलाओं और युवाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस आदेश को लागू करना हमारी जिम्मेदारी है और हम ऐसा करेंगे।’’
उन्होंने यह भी कहा कि इस कदम का मतलब यह नहीं है कि वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिया जाएगा।
सतीशन ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व पार्टी को सक्रिय रखने के लिए युवा नेताओं को अधिक अवसर प्रदान करना चाहता है।
उन्होंने कहा, “बदलाव होंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वरिष्ठ नेताओं को अवसर नहीं दिए जाएंगे।”
भाषा राखी सुरेश
सुरेश