Death while cleaning septic tank
प्रयागराज: BJP woman leader’s son attacked with bomb प्रयागराज जिले के गंगा पार झूंसी थाना क्षेत्र की आवास विकास कालोनी में बृहस्पतिवार की रात भाजपा की नेता विजय लक्ष्मी चंदेल के बेटे विधान सिंह पर अज्ञात युवकों ने बम से जानलेवा हमला किया। हालांकि इस हमले में विधान सिंह बाल बाल बच गया।
BJP woman leader’s son attacked with bomb झूंसी थाने के प्रभारी वैभव सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को महिला नेता विजय लक्ष्मी चंदेल के 20 वर्षीय बेटे पर उस समय बम से हमला किया गया जब वह अपनी कार में बैठा था।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिवम यादव और उसके कुछ साथियों के खिलाफ भादंसं की धारा 146/23 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उनका कहना है कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दो मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ युवक एक सफारी कार पर बम फेंककर भागते हुए नजर रहे हैं। वैभव सिंह ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है और प्राथमिकी दर्ज में नामजद लोगों की तलाश की जा रही है।
Read More: ‘लोकतंत्र नहीं, बल्कि आपका परिवार खतरे में है…’ गांधी परिवार पर गृहमंत्री अमित शाह का वार