पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता ने राजनीति को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता ने राजनीति को कहा अलविदा! Babul Supriyo announces exit from politics

  •  
  • Publish Date - July 31, 2021 / 05:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नई दिल्ली: देश के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरसअल पूर्व केंद्रीय मंत्री और बंगाल में बीजेपी के बड़े नेता बाबुल सुप्रियो ने राजनीतिक सन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सियासी गलियारों को अलविदा कहा है।

Read More: एक भी कोरोना मरीज मिला तो इलाके के 25 लोगों की होगी कांटेक्ट ट्रेसिंग, सभी जिलों को दिया गया निर्देश

बाबुल सुप्रियो ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा है कि वे राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे। अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है। लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है। वे राजनीति से अलग होकर भी अपने उस उदेश्य को पूरा कर सकते हैं। उनकी तरफ से इस बात पर भी जोर दिया गया है कि वे हमेशा से बीजेपी का ही हिस्सा रहे हैं और रहेंगे। वे कहते हैं कि उनके इस फैसले को ‘वो’ समझ जाएंगे।

Read More: 2 अगस्त से खुलेंगे सभी कक्षाओं के स्कूल, छात्र बोले- टीकाकरण के बिना नहीं खोलने चाहिए स्कूल